620 अधिवक्ताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
कड़ी सुरक्षा के सम्पन्न हुआ मेरठ जिला बार का चुनाव ,27 को लोगों भाग्य का फैसला
मेरठ। मेरठ में जिला बार एसोसिएशन की नई प्रबंधन समिति के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। शाम साढ़े 5 बजे तक 770 अधिवक्ताओं में से 620 ने मतदान किया। दोनों पैनलों के प्रत्याशी गेट पर खड़े होकर अधिवक्ताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील करते रहे।
जिला बार की पपई समिति के लिए दो पैनल आमने-सामने हैं। इनमें शिवदत्त जोशी और राजीव कुमार त्यागी के पैनल हैं। सुबह 9:30 से मतदान शुरू हो गया था, जिला बार के 770 अधिवक्ता में से 620 ने मतदान किया। 27 फरवरी में सुबह से मतगणना शुरू हो जाएगी।चुनाव अधिकारी दीपक राज प्रेमी और विशाल राणा ने बताया कि 100 मीटर के दायरे में प्रत्याशी को बैनर लगाने पर सख्त मनाई थी। वोटिंग की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट कंपाउंड स्थित महात्मा गांधी सभागार में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। चुनाव अधिकारियों की निगरानी में मत पेटियां जमा कर दी गई हैं। 27 फरवरी में मत पेटी खुलेगी और काउंटिंग होगी।
फर्जी मतदान को लेकर हुआ हंगामा
नानक चंद सभागार में जिस समय मतदान हो रहा था तो उसी समय एक महिला अधिक्ता वोट डालने के लिए पहुंची। जैसे ही उसका आई कार्ड चुनाव अधिकारी ने मांगा को तो वह सकपका गयी। तभी अन्य अधिवक्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। तभी सीनियर अधिक्ताओं ने उक्त महिला अधिवक्ता को वहां से हटाया गया।
No comments:
Post a Comment