निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
- मरीजों को आयुर्वेदिक औषधियों का निःशुल्क वितरण भी किया गया
मेरठ। आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल द्वारा महर्षि दयानंद पब्लिक इंटर कॉलेज, मोदीपुरम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। राजपूत महासभा इकाई पल्लवपुरम के सहयोग से आयोजित शिविर में 100 से अधिक मरीजों ने चिकित्सीय परामर्श का लाभ उठाया। शिविर में जोड़ों का दर्द, सर्वाइकल, पुराना बुखार, पेट से संबंधित विभिन्न रोग, मोतियाबिन्द, नजर के चश्मों की जांच, स्त्री संबंधित रोग सहित विभिन्न गंभीर बीमारियों की निःशुल्क जांच कर उनका उपचार बताया गया। मरीजों को आयुर्वेदिक औषधियों का निःशुल्क वितरण भी किया गया। आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ0 मंसूर अहमद, डॉ. अंकित शर्मा, डॉ. सुरभि बंसल, डॉ. अंजलि पूनिया, डॉ. अनुपमा गर्ग द्वारा मरीजों की जांच कर परामर्श दिया गया।
No comments:
Post a Comment