खेल में हारजीत का कोई महत्व नहीं होता जीवन में उसका महत्व अधिक - जिला पंचायत अध्यक्ष
कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडिय में चल रही तीन दिवसीय जूनियर बालक कुश्ती का समापन
मेरठ।खेल निदेशालय लखनऊ एवं उ.प्र. कुश्ती संघ के समन्वय से कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में 23 से 25 फरवरी तक चल रही प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक कुश्ती का समापन हो गया। अंतिम दिन ग्रीको राेमन कुश्ती का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन ग्रीको रोमन कुश्ती का आयोजन किया गया। 67 कि.ग्रा. भार वर्ग में प्रथम स्थान विनय बरेली,द्वितीय रोबिन सहारनपुर,तुतीय स्थान सौरभ छात्रावास मेरठ व वंश शर्मा मेरठ। 72 कि.ग्रा. -प्रथम अकुल दुबे कानपुर, द्वितीय काजू राजभर बरेली, तृतीय अरूण गोरखपुर व नीरज मिर्जापुर।77 कि.ग्रा.-प्रथम वंश मुरादाबाद, द्वितीय सागर बरेली, तृतीय विशाल वाराणसी व सचिन आजमगढ।82 कि0ग्रा-प्रथम रिषभ मुरादाबाद द्वितीय वंश चैहान अयोध्या, तृतीय चाहत अलीगढ व रितेश चैहान सहारनपुर रहे। 87 कि.ग्रा.-प्रथम हरीश यादव आजमगढ, द्वितीय तोफीक राज मिरजापुर तृतीय कृष्णानन्द वाराणसी व नितेश गोरखपुर।97 कि.ग्रा.-प्रथम सनी देवीपाटन, द्वितीय विराज गोरखपुर तृतीय शम्भुदास अयोध्या व शुभम मुरादाबाद।130 कि.ग्रा.-प्रथम अखिलेश आजमगढ द्वितीय निखिल मिश्रा देवीपाटन तृतीय आशुतोष वाराणसी व अभय अयोध्या12 रहे।
फ्री स्टाईल स्पर्धा के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डा. विपिन टाडा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थे इस अवसर पर टाडा ने कहा कि खिलाडी समाज का आईकाॅन होता है जिसके रहन-सहन का असर अन्य लोगों पर भी पड़ता है खिलाडी भोला, सरल अनुशासिक एवं नियम के मानने वाला होता है जिससे समाज की धरोहर के रूप में माना जाता है फ्री स्टाइल कुश्ती के विजेता खिलाडियों को पुरस्कार इन्हीं के कर कमलों द्वारा वितरण किया गया। प्रतियोगिता मे शिकायत निदानकर्ता के रूप मे आये देवी प्रसाद, क्रीडाधिकारी मऊ मौजूद रहे।
गौरव चाैधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडियों को कहा कि खेल में जीत हार का बहुत महत्व नहीं होता परन्तु खेल से जो शिक्षा मिलती है जीवन में उसका बहुत महत्व होता है। खेल से सदैव स्वस्थ्य शरीर का निर्माण होता है जो जीवन में सहायक होता है।
वही सुभारती विवि के फुटबॉल मैदान में मंगलवार को फुटबॉल मैच खेले गये -ग्राउन्ड 1 पर पहला मैच मेरठ व गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ 1-0 से विजयी रहा।दूसरा मैच आजमगढ व सहारनपुर के मध्य खेला गया जिसमें 1-0 से आजमगढ विजयी रही।तीसरा मैच अलीगढ़ व देवीपाटन के बीच खेला गया जिसमे देवीपाटन 2-1 से विजयी रहा।ग्राउन्ड-2 पर चैथा मैच स्पोर्स्टस कालेज लखनऊ व प्रयागराज के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ स्पोस्पोर्ट कालेज, 1-0 से विजय रहा। पाॅचवा मैच लखनऊ व स्पोस्पोर्ट कालेज सैफई के बीच खेला गया जिसमे स्पोटर््स कालेज सैफई ने 3-0 से विजय प्राप्त कीछठा मैच वाराणसी व आगरा के बीच खेला गया जिसमे वाराणसी 4-0 से विजय प्राप्त की। ग्राउन्ड-1 पर सातवा मैच मुरादाबाद व चित्रकूट के मध्य खेला गया जिसमें मुरादाबार ने 2-0 से विजय प्राप्त की। आठवा मैच मेरठ व लखनऊ के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ ने 2-0 से विजय प्राप्त की। ग्राउन्ड-2 पर नवां मैच स्पोट्स कालेज लखनऊ व बरेली के मध्य खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ ने 1-0 से विजय प्राप्त की। 10- दसवा मैच गोरखपुर व स्पोटर््स कालेज सैफई के मध्य खेला गया जिसमें स्पोटर््स कालेज सैफई 2-0 से विजय प्राप्त की। कल कानपुर से मिली हार के बाद मेरठ का इस प्रतियोगिता में बने रहना बहुत ही संघर्ष पूर्ण हो गया है मंगलवार गोरखपुर से मिली संघर्ष पूर्ण जीत से मेरठ के हौसले बुलन्द नजर आ रहे है। लखनऊ मण्डल से इस मैच में जीत मेरठ को प्रतियोगिता के अगले चरण में ले जाने में बहुत सहायक रहेगा। मेरठ फुटबाल एसो. की उपाध्यक्ष रीता सिंह जी मुख्य अतिथि की उपस्थिति में इस मैच का शुभारम्भ हुआ।
No comments:
Post a Comment