अंतर छात्रावास प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बहाया पसीना
मेरठ। सीसीएसयू परिसर में चल रही अंतर छात्रावास प्रतियोगिता 2024- 25 के अंतर्गत खिलाड़यों ने जमकर पसीना बहाया । इवेंट कार्डिनेटर डॉ वाई पी सिंह, डॉ डी के चौहान, डॉ सी पी सिंह, डॉ अ पर बालक व बालिका वर्ग में 100, 200, 400, 800 व 100x4 मीटर रिले दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो का आयोजन किया गया।
100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रियांशु चौधरी, कैलाश प्रकाश छात्रावास से प्रथम रहे,द्वितीय स्थान आयान फारूक व तृतीय स्थान योगेश यादव ने प्राप्त किया। बालक वर्ग में स्नेहा नैन, सारिका कुंडू, सुहानी तोमर, दुर्गा भाभी छात्रावास से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में अनुज कुमार, महाराणा प्रताप छात्रावास से प्रथम रहे,द्वितीय व तृतीय स्थान पर सोनू कुमार सिंह पंडित दीन दयाल छात्रावास व प्रियांशु चौधरी, कैलाश प्रकाश छात्रावास रहे । बालिका वर्ग में सुहानी तोमर,दुर्गा भाभी छात्रावास से प्रथम रही, द्वितीय व तृतीय स्थान स्नेहा नैन, दुर्गा भाभी छात्रावास व साक्षी पाण्डेय, रानी लक्ष्मी बाई छात्रावास ने प्राप्त किया।400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रियांशु चौधरी, कैलाश प्रकाश छात्रावास से प्रथम रहे,द्वितीय व तृतीय स्थान पर मयंक तोमर व सूरज बालियान महाराणा प्रताप छात्रावास रहे । बालिका वर्ग में स्नेहा नैन,दुर्गा भाभी छात्रावास से प्रथम रही, द्वितीय व तृतीय स्थान हिमांशी रानी लक्ष्मी बाई छात्रावास व रिया सहरावत दुर्गा भाभी छात्रावास ने प्राप्त किया।
800 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रियांशु चौधरी, कैलाश प्रकाश छात्रावास से प्रथम रहे,द्वितीय व तृतीय स्थान पर आयुष कैलाश प्रकाश छात्रावास व मयंक तोमर महाराणा प्रताप छात्रावास रहे । बालिका वर्ग में स्नेहा नैन,दुर्गा भाभी छात्रावास से प्रथम रही, द्वितीय व तृतीय स्थान हिमांशी रानी लक्ष्मी बाई छात्रावास व रिया सहरावत दुर्गा भाभी छात्रावास ने प्राप्त किया।शॉट पुट में बालक वर्ग में अनुज कुमार महाराणा प्रताप छात्रावास से प्रथम रहे,द्वितीय व तृतीय स्थान पर सूरज बालियन व अक्षित तोमर महाराणा प्रताप छात्रावास रहे । बालिका वर्ग में निशिता ,रानी लक्ष्मी बाई छात्रावास से प्रथम रही, द्वितीय व तृतीय स्थान सुहानी तोमर व अंजली यादव दुर्गा भाभी छात्रावास ने प्राप्त किया।लंबी कूद में बालक वर्ग में आयुष तालियान महाराणा प्रताप छात्रावास से प्रथम रहे,द्वितीय व तृतीय स्थान पर आयान फारूक, महाराणा प्रताप छात्रावास व सोनू कुमार सिंह पंडित दीन दयाल छात्रावास, सचिन कुमार रहे । बालिका वर्ग में सारिका कुंदू ,दुर्गा भाभी छात्रावास से प्रथम रही, द्वितीय व तृतीय स्थान शिप्रा बालियन रानी लक्ष्मी बाई छात्रावास व स्नेहा नैन ,दुर्गा भाभी छात्रावास ने प्राप्त किया।डिसकस थ्रो में बालक वर्ग में सूरज बालियान महाराणा प्रताप छात्रावास से प्रथम रहे, द्वितीय व तृतीय स्थान पर अनुज कुमार, महाराणा प्रताप छात्रावास व अंशुमन खरी पंडित दीन दयाल छात्रावास रहे । बालिका वर्ग में निशिता रानी लक्ष्मी बाई छात्रावास से प्रथम रही, द्वितीय व तृतीय स्थान डेजी शर्मा दुर्गा भाभी छात्रावास व निशा , रानी लक्ष्मी बाई छात्रावास ने प्राप्त किया।
भाला फेंक में बालक वर्ग में अनुज कुमार महाराणा प्रताप छात्रावास से प्रथम रहे, द्वितीय व तृतीय स्थान पर निखिल चंद व आयुष रहे । बालिका वर्ग में डेजी शर्मा दुर्गा भाभी छात्रावास से प्रथम रही, द्वितीय व तृतीय स्थान व स्नेहा नैन दुर्गा भाभी छात्रावास, निशा रानी लक्ष्मी बाई छात्रावास ने प्राप्त किया।
रिले 4x100 में बालक वर्ग में महाराणा प्रताप छात्रावास प्रथम रहा व द्वितीय स्थान पंडित दीन दयाल छात्रावास ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग में दुर्गा भाभी छात्रावास प्रथम रहा व द्वितीय स्थान रानी लक्ष्मी बाई छात्रावास ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो भूपेंद्र सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं प्रो बीर पाल, कुलानुशासक व निदेशक रिसर्च द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ गुलाब सिंह रुहल, क्रीड़ा अधिकारी, डॉ प्रवीण कुमार, समन्वयक शारीरिक शिक्षा विभाग, डॉ ओमपाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।प्रतियोगिताओं में रेफरी/ऑफिशियल्स का कार्य डा देव दयालकरण सिंह, अंकुश कुमार, आदित्य कुमार, अश्वनी सोम, शिवम् गुप्ता, ध्रुव गोस्वामी, दिगम्बर पाल, शुभम यादव, स्वाति गुंजन, श्रृष्टि सैनी एवं सलोनी चौहान द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment