पीएनबी होम लोन एक्सपो में 10 करोड़ के लोन आवेदन

 8.4% ब्याज दर पर होम लोन का ऑफर

मेरठ। बाउंड्री रोड स्थित 22 बी में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आयोजित होम लोन एक्सपो ने पहले ही दिन उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखी। पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व पुलिस कमिश्नर सतपाल सिंह ने दीप प्रज्वलन कर एक्सपो का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में कवि हरिओम पवार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

पीएनबी के जोनल हेड विक्रमजीत सोम के अनुसार, एक्सपो में होम लोन, एजुकेशन लोन, व्हीकल लोन और रूफ टॉप सोलर समेत विभिन्न प्रकार के लोन की जानकारी दी गई। पहले दिन करीब 35-40 आवेदकों ने 10 करोड़ रुपये से अधिक के लोन के लिए आवेदन किया। बैंक होम लोन पर 8.4% वार्षिक ब्याज दर, कार लोन पर 8.75% से शुरू होने वाली ब्याज दर, और पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर प्लांट के लिए मात्र 7% वार्षिक ब्याज दर प्रदान कर रहा है।मेरठ और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में व्यापारी, सरकारी और गैर-सरकारी कर्मचारियों ने एक्सपो में भाग लिया। बैंक अधिकारियों ने बताया कि यह एक्सपो लोगों को अपने सपनों का घर बनाने और बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए एक बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहा है। पीएनबी का मुख्य लक्ष्य देशभर में लोगों के सपनों को साकार करना है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts