शराब पार्टी में दो दोस्तों ने युवक को मारी ब्लेड
पीने को लेकर हुआ था विवाद
बुलंदशहर।बुलंदशहर में एक शराब पार्टी के दौरान मामूली कहासुनी ने भयानक रूप ले लिया। नुमाइश फाटक के पास तीन दोस्तों के बीच शराब पीते समय हुए विवाद में दो दोस्तों ने तीसरे की गर्दन पर ब्लेड से हमला कर दिया। घायल युवक को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सहित थाना नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक से घटना की जानकारी ली। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि मामला शराब पीने को लेकर हुए विवाद का है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दोस्त मौके से फरार हो गए। एएसपी रिजुल ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के नुमाइश फाटक के पास की है। नगर कोतवाली पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की गहन जांच की जा रही है। घटना ने एक बार फिर शराब के नशे में होने वाली हिंसक वारदातों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
No comments:
Post a Comment