लीवर-किडनी की बीमारी से यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल का निधन

बुलंदशहर।बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव भटौना निवासी हेड कांस्टेबल विजय सिंह (37) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। गाजियाबाद के मुरादनगर में तैनात विजय सिंह 2011 बैच के पुलिसकर्मी थे, जो पिछले कुछ समय से लीवर और किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।

रविवार को जब उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, तो सीओ पूर्णिमा सिंह और कोतवाल सुनीता मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुंदरपाल सिंह तेवतिया, हरिओम डागर सहित कई नेताओं और सैकड़ों ग्रामीणों ने अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।सेना से सेवानिवृत्त विजय के पिता इंद्रपाल सिंह ने अपने बेटे को भी देश और जनता की सेवा के लिए प्रेरित किया था। विजय की गिनती बहादुर पुलिसकर्मियों में होती थी। उनके असामयिक निधन से पत्नी और दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी मृत्यु से गांव में शोक की लहर है, कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts