चोरी का आरोप लगाकर ई-रिक्शा चालक का अपहरण
युवक को अपहरण ले जा रहे बाइक सवारों की लोगों की पिटाई
मेरठ। रविवार को ई रिक्शा चालक पर चोरी का आरोप लगाते हुए बाइक सवार दो युवक उसे अपनीबाइक बैठाकर अपहरण कर ले गये जाकिर कॉलोनी पहुंचते ही अपह्रत हुए युवक ने शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लाेगों ने अपहरण करने वाले दोनो युवकों को पकड़े हुए उनकी पिटाई गयी। पुलिस दोनो युवकों केा हिरासत में ले लिया । मामला देहती गेट का बताते हुए पल्ला झाड लिया।
मंगलपांडे नगर निवासी अभिषेक और उसके दोस्त रोहित ने आदिल को जबरन बाइक पर बैठाकर हापुड़ रोड की तरफ ले जाना शुरू किया। जाकिर कॉलोनी चौकी के पास पहुंचते ही आदिल ने मदद के लिए शोर मचाया, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोगों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
घटना में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस चौकी के ठीक सामने आरोपियों ने पीड़ित की पिटाई शुरू कर दी, लेकिन चौकी इंचार्ज अपने कार्यालय से बाहर तक नहीं निकले। पुलिस की इस निष्क्रियता से नाराज भीड़ ने आरोपियों की धुनाई कर दी। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया।पुलिस ने मामले को हल्का करने का प्रयास करते हुए आरोपियों को शराबी बताया और मामले को देहली गेट थाना क्षेत्र का बताकर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की। इस बीच पीड़ित आदिल की हालत बिगड़ गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को छोड़ने की फिराक में है।
No comments:
Post a Comment