खरखौदा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को किया गिरफ्तार 

 गाड़ियां चोरी करके मनमाने दाम पर बेचता था

मेरठ।रविवार को  खरखौदा थाना क्षेत्र में शातिर वाहन चोर से मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में पुलिस ने मुजम्मिल उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया है। मुजम्मिल शातिर वाहन चोर है। जो तमाम राज्यों से बाइक चुराकर अन्य शहरों में जाकर बेचता है।  घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार को खरखौदा पुलिस चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक से जाता दिखा। पुलिस उसकी तरफ चैकिंग के लिए गई तो वो उल्टी दिशा में भागने लगा। व्यक्ति चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति नंगला पातू की ओर से मोटर साईकिल पर आता दिखाई दिया। जिसे रुकने का इशारा किया तो उस व्यक्ति ने मोटर साईकिल सवार व्यक्ति पुलिस टीम पर फायरिंग करके चंदपुरा जाने वाले रास्ते की तरफ भागने लगा।पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में उक्त व्यक्ति बांये पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल किया। बताया कि वो अपने साथियों के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उनकी तलाश में भी पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।

मुठभेड़ में पुलिस ने मुजम्मिल उर्फ भूरा पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम सिंघावली थाना कंकरखेड़ा मेरठ को  गिरफ्तार किया है। जो वर्तमान में सोफीपुर थाना पल्लवपुरम मेरठ में रहता है। आरोपी से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, स्पलैंडर बाइक बरामद की है। यह बाइक दिल्ली से चोरी की गई थी। मुजम्मिल पर मेरठ के परतापुर, रोहटा, नौचंदी, पल्लवपुरम और मवाना आदि थानों में मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही गाजियाबाद कौशांबी थाने में भी मुकदमा दर्ज है। कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts