पैसों को लेकर किशोर की हत्या, बंद पड़े बारात घर में मिला शव
पुलिस ने दो दोस्तों की पूछताछ के लिए लिया हिरासत में
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में पैसाें को लेकर एक किशाेर की गला रेत की हत्या कर दी गयी। उसका शव बंद पड़े बारात घर में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनो दोस्तों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक की शिनाख्त नौमान के रूप में हुई।
रविवार की शाम को एक बंद पड़े खंडहर हो चुके बारात घर में लोगो ंने शव काे देख थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। उसके बाद लोगों से पूछताछ की। परिजन ने उसके दो दोस्तों सुहैल और आमिर पर हत्या का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।
सीओ कोतवाली आशुतोष ने बताया, आज शाम को एक खाली पड़े सरकारी बारात घर में युवक की लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद मौके पर जाकर शव की शिनाख्त कराई गई। परिजन ने उसकी पहचान नौमान के तौर पर की है। वह लिसाड़ीगेट इलाके के श्याम नगर में हरि मस्जिद के सामने रहता था। धारदार हथियार से गला रेतने से उसकी मौत हुई है। जिस जगह पर उसकी लाश मिली, वहां पर काफी खून फैला हुआ था। वहां पर ईंट के टुकड़े भी पड़े थे। अंदेशा है कि पहले उसके सिर पर वार किया गया होगा। उसके बाद गला काट दिया गया होगा। बताया, परिजन से पूछताछ में पता चला है कि नौमान और दोनों आरोपी सुहैल और आमिर दोस्त हैं। वे दोनों भी उसी के मोहल्ले में रहते हैं। सभी नशा करते हैं। आज ये सभी बारात घर में शाम को बैठकर नशा कर रहे थे। इसी दौरान पैसे को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ। जिसके बाद दोनों दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आज थाना लिसाड़ी गेट इलाके में एक लड़के की गला काटकर हत्या की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ में पता चला है कि मृतक का अपने दो दोस्तों से 5 हजार रुपए उधारी को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते आज शाम फिर तीनों में विवाद हुआ। जिसके बाद दोनों युवकों ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment