पेट्रोल पंप पर सीएनजी पाइप लाइन लीक होने से मची अफरातफरी
फायर बिग्रेड और गैस कंपनी के अधिकारी लीकेज काे किया बंद
मेरठ। सरधना रोड पेट्रोल पंप पर रविवार को सीएनजी लीक हो गई। इससे आसपास अफरातफरी मच गई। आधा घंटे तक लोगों की सांस अटकी रही। आसपास के दुकानदारों ने दुकान बंद कर दीं।सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। दोनों तरफ का ट्रैफिक राेक दिया गया। गेल गैस कंपनी की टीम ने मौके पर पहुंचकर गैस पाइन को ठीक किया इसके बाद रास्ता खोला गया।
डिफेंस एनक्लेव निवास बबीता चौधरी का सरधना रोड पर शहीद सतपाल सिंह के नाम से पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस भी है। रविवार दोपहर कर्मचारी कार में सीएनजी भर रहा था। इस दौरान गैस की मेन लाइन लीक हो गई।गैस लीक होने पर पंप के सभी वाहनों को बाहर निकाला गया। गैस लीक की सूचना पर आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें भी बंद कर दीं। पुलिस, फायर ब्रिगेड और गेल गैस कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि तकनीकी कारणों से पाइन लाइन लीकेज हो गई थी, टीम ने उसे ठीक कर दिया।
No comments:
Post a Comment