सीबीआई अधिकारी डा. से बनकर 48 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने दिल्ली एयरपोर्ट से दबोचा ; लखनऊ के डॉक्टर ने दर्ज कराया मुकदमा दर्ज 

लखनऊ,एजेंसी। यूपी  यूपीएसटीएफ ने लखनऊ के डॉक्टर से 48 लाख रुपए की ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी को एसटीएफ ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पकड़ा। आरोपी राजस्थान के अलवर का रहने वाला है। सीबीआई, नारकोटिक्स और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लोगों से ठगी करता था।

एसटीएफ  के अनुसार, आरोपी सुरेश कुमार सैन लखनऊ के एक डॉक्टर से 48 लाख रुपए की ठगी करने के बाद कम्बोडिया भाग गया था। 25 जनवरी को वह भारत लौटा। आरोपी भगाने की फिराक में था, लेकिन एयरपोर्ट पर ही पकड़ लिया गया।आरोपी के पास से 2 मोबाइल फोन, पासपोर्ट, कंबोडिया का इम्प्लॉयमेंट कार्ड, एबीए बैंक का एटीएम कार्ड, फ्लाइट टिकट, वॉट्सऐप स्क्रीनशॉट, 13280 रुपए नकद और अन्य सामान बरामद किया गया है।

 बता दें गत वर्ष लखनऊ के एक डॉक्टर सोलंकी ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया था कि आरोपी ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर जांच के नाम पर डिजिटल अरेस्ट किया और 48 लाख रुपए ठग लिए। एसटीएफ ने अब तक इस गिरोह के 11 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है। 14 नवंबर को गुरुग्राम से 5, 16 नवंबर को लखनऊ से 2, 3 दिसंबर को लखनऊ से 3 और 26 दिसंबर को एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।

पूछताछ में सुरेश कुमार सैन ने बताया कि वह भारत से लोगों को कंबोडिया ले जाने के लिए प्रति व्यक्ति 1.5 लाख रुपए लेता था। कंबोडिया पहुंचने के बाद, उन्हें चाइनीज कंपनियों या कॉल सेंटरों में नौकरी दिलवाने के बदले कंपनियों से 1000 डॉलर कमीशन लेता था। इससे पहले उसने साइबर ठगी की 10 महीने की ट्रेनिंग भी ली थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts