सीडीओ ने बालगृह व चाइल्ड हेल्पलाइन का किया निरीक्षण
मेरठ। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने महिला कल्याण विभाग के अधीन संचालित राजकीय बालगृह( बालक ),राजकीय विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण इकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय एवं कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय अतुल कुमार सोनी जिला प्रोबेशन अधिकारी , ऋषि कुमार संस्था प्रभारी राजकीय बालगृह( बालक), मीना सिसोदिया केंद्र इंचार्ज राजकीय विशेषिकृत इकाई उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम राजकीय बालगृह बालक का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान 29 संवासी आवासित मिले। संवासियों द्वारा क्रिकेट और अन्य खेल खेला जा रहा था। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बच्चों के खेलकूद के लिए अधिक से अधिक व्यवस्था करना सुनिश्चित करें, जिससे उनका समग्र विकास हो सके साथ यह भी निर्देशित किया गया कि जिन बच्चों के मां-बाप की जानकारी हो सके उनका यथाशीघ्र पुनर्वासन सुनिश्चित किया जाए। बालकों से पूछे जाने पर किसी विशेष आवश्यकता के बारे में अवगत नहीं कराया गया। बालकों के द्वारा खाने-पीने और अन्य व्यवस्था के संबंध में कोई शिकायत नहीं की गई।
राजकीय विशेषज्ञ के दत्तक ग्रहण इकाई में कुल तीन शिशु आवासित मिले। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नवजात शिशु को यथाशीघ्र दत्त ग्रहण कराया जाए।कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई मैं दीपिका भटनागर संरक्षण अधिकारी उपस्थित मिली। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर पात्र बच्चों को योजना से लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment