रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन 

मेरठ । शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में वाणिज्य विभाग परिषद के अंतर्गत सोमवार  को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 रंगोली प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह  ने किया। इस प्रतियोगिता में वाणिज्य संकाय की स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों कक्षाओं की छात्राओं ने सहर्ष प्रतिभाग किया तथा दिए गए थीम पर विभिन्न रंगों से रंगोलियों को बनाया। रंगोलियों के परिणाम घोषित करने के लिए वाणिज्य विभाग द्वारा निर्णायक मंडल में प्रोफेसर अनुज गर्ग और प्रोफेसर गीता चौधरी को रखा गया। निर्णायक मंडल ने रंगोली के सभी पहलुओं को देखते हुए जिसमें रंग संयोजन एवम प्रदर्शिकरण आदि को ध्यान में रखते हुए अपना निर्णय दिया। रंगोली प्रतियोगिता में स्वाति दीक्षित और लक्ष्मी तृतीय स्थान पर,  निशी शर्मा और कंचन शर्मा द्वितीय स्थान पर तथा सुंदरी और जोया प्रथम स्थान पर रही। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर नेहा सिंह और डॉक्टर आकांक्षा रही महाविद्यालय के प्राचार्य ने अंत में निर्णयको के आधार पर परिणाम घोषित कर प्रतिभाग करने वाली सभी छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर डॉ अनीता गोस्वामी, डॉ आवेश कुमार, डॉ विकास कुमार, डॉ नितिन चौधरी, डॉ कुमकुम, डॉ गौरी आदी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts