फार्मर रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को किया जरूरी
- जन सेवा केंद्र पर पहुंचकर किसानों को किया जागरूक
छतारी : गुरुवार दोपहर पहासू खंड विकास अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने छतारी दोराहे पर स्थित जनसेवा केंद्र पर पहुंचकर किसानों को फार्मर रजिस्ट्रेशन के प्रति जागरूक किया है। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हो गया है। बीडीओ ने किसानों से जल्दी से जल्दी फार्मर रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है।
छतारी दोराहे स्थित जन सेवा केंद्र पर गुरुवार दोपहर पहासू खंड विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सत्यपाल सिंह सचिव किशनपाल सिंह, नितिन सागर, अभिलाष कुमार ने किसानों को फार्मर रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी ली। उसी दौरान उन्होंने किसानों को फार्मर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जागरूक किया। किसान अपने मोबाइल नंबर, आधार कार्ड सहित खतौनी लेकर अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर फार्मर रजिस्ट्रेशन करा लें। जिन किसानों का फार्मर रजिस्ट्री में रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे उन किसानों को किसान सम्मान निधि, राशन और अन्य सरकारी योजना का लाभ नही मिलेगा। बीडीओ ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किस जल्द से जल्द अपना फार्मर रजिस्ट्रेशन करा लें। अन्यथा किसानों को मिलने वाली तमाम सरकारी योजनाएं उन्हें नहीं मिल सकेंगी।
No comments:
Post a Comment