मेरठ से महाकुंभ में गई बसें जाम में फंसी

फतेहपुर, रायबरेली निकटतम जिलों में रोकी गईं रोडवेज बसें, यात्री घंटों से कर रहे इंतजार

मेरठ। मेरठ से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए गए श्रृद्धालु अभी तक मेलाक्षेत्र में नहीं पहुंचे हैं। हजारों श्रृद्धालुओं से भरी बसें जाम में फंसी हैं। कुंभ में भोर में मची भगदड़ के बाद पुलिस, प्रशासन ने भीड़ को निकटतम जिलों में ही रोक दिया है। इसके कारण बसों से गए हजारों यात्री अभी रास्ते में ही हैं। प्रयागराज की सीमाओं पर जाम में फंसे लोग घंटों से परेशान हो रहे हैं।

मौनी अमावस्या पर संगम में अमृत स्नान के लिए मेरठ से काफी संख्या में श्रृद्धालु कुंभ के लिए गए हैं। मेरठ के सोहराब गेट डिपो से 20 जनवरी से लगातार 150 कुंभ स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं। यहां से काफी संख्या में बसें ऑलरेडी कुंभ में लगी हैं। लेकिन मेरठ से प्रयागराज तक यात्रियों को लाने, ले जाने के लिए भी अलग से बसों की सुविधा दी गई है। 26 जनवरी से ही मेरठ से श्रृद्धालु बसों से महाकुंभ के लिए रवाना हो गए थे। जो यात्री 28 जनवरी की रात मेरठ से कुंभ के लिए निकले हैं वो सारी गाड़ियां फंसी हुई हैं।

मेरठ सोहराब गेट डिपो बस स्टैंड के अधीक्षक आसिफ कुमार ने बताया कि जो बसें यात्रियों को लेकर प्रयागराज गई हैं वो सब निकटतम जिलों में फंसी हैं। सब जगह भारी जाम है बसें आगे नहीं बढ़ पा रहीं। कई जगहों पर पुलिस, प्रशासन ने प्रयागराज में बढ़ती भीड़ के कारण यातायात को सीमावर्ती जिलों में ही बॉर्डर पर रोक दिया है। सारी गाड़ियां जहां तहां खड़ी है। रायबरेली, फतेहपुर और भी जहां, तहां बसें यात्रियों को लेकर जाम में फंसी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts