देवर ने भाभी के साथ की छेड़छाड़

विरोध करने पर सड़क पर पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

मेरठ।थाना सदर बाजार  क्षेत्र में एक महिला के साथ उसके देवर द्वारा की गई छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि उसका देवर कई बार उसके साथ दुर्व्यवहार और दुष्कर्म का प्रयास कर चुका है।

हाल ही में जब महिला घर में अकेली थी, तब आरोपी देवर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने सड़क पर उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। यह पूरी घटना पास की एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।पीड़िता ने सीसीटीवी फुटेज के साथ थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद बुधवार को पीड़िता ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। महिला ने सुसरालियों पर सनसनी खेज आरोप लगाने हुए बताया कि वह उसे देह व्यापार धकेलने का प्रयास कर रहे है। उसने पति पर आरोप लगाया कि वह भी अपने परिजनों के साथ है। उसने रोते हुए उसकी मां नही है ऐसे में वह क्या करेें।यह घटना महिला सुरक्षा के प्रति पुलिस की लापरवाही को दर्शाती है। सीसीटीवी फुटेज के बावजूद कार्रवाई न होना चिंताजनक है। पीड़िता को लंबे समय से परिवार में ही प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts