कपड़ा व्यापारी का नाम पूछकर पिटाई
राहगीरों ने सड़क पर बेहोश पड़ा देखा फिर अस्पताल में भर्ती करवाया
मेरठ। कुछ लोगों को शहर की शांति रास नहीं आ रही है। थाना लिसाड़ी गेट के सुसराल से घर लौट रहे एक व्यापारी को मारपीट कर घायल कर दिया। लहूलूहान में सड़क पर मिले व्यापारी को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गा है।
जनकपुरी निवासी फहीम के साथ मंगलवार रात को दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। पीड़ित अपनी ससुराल से घर लौट रहा था, जब नूरनगर रेलवे अंडरपास के पास कुछ युवकों ने उसे रोका और उसका नाम। इसके बाद लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटने लगे।घटना में गंभीर रूप से घायल फहीम को राहगीरों ने सड़क पर बेहोश पड़ा देखा और उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया।
होश में आने पर फहीम ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी।परिवार के लोग उसे लेकर लिसाड़ी गेट थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने घटनास्थल को लोहियानगर थाना क्षेत्र का बताते हुए मामले से किनारा कर लिया।पीड़ित के परिवार का आरोप है कि लिसाड़ी गांव के कुछ युवकों ने जानबूझकर धार्मिक पहचान के आधार पर फहीम को निशाना बनाया। फहीम कपड़े का व्यवसाय करता है और घटना के समय वह बाइक में पेट्रोल भरवाने के बाद बिजली बंबा बाईपास होते हुए जा रहा था।फिलहाल पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है, क्योंकि दोनों थानों की पुलिस मामले को एक-दूसरे के क्षेत्र का बता रही है। फहीम के भाई ने कुछ लोगों का नाम दर्ज करते हुए तहरीर भी दी है।
No comments:
Post a Comment