टीपी नगर में अवैध तेल गोदाम पर छापा
500 लीटर तेल बरामद, 1 को हिरासत में लिया
मेरठ। बीती रात को टीपी नगर क्षेत्र में तेल के अवैध गोदाम पर एसएसपी की स्पेशल टीम ने छापा मारा । काफी दिनों से पुलिस के पास तेल के अवैध कारोबारी की सूचना आ रही थी। इसके आधार पर टीम ने यह छापेमारी की है। पुलिस वहां से दो ड्रम व पांच सौ लीटर तेल को अपने कब्जे में ले लिया है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
एसएसपी को किसी ने फोन कर जानकारी दी थी कि टीपी नगर क्षेत्र के पूठा में अवैध रूप से पेट्रोल व डीजल को जमा कर रखा है। इस तेल को मिलावट कर ग्रामीण क्षेत्र में खपाया जा रहा है। टीपी नगर की पुलिस की मिलीभगत से यह गोरखधंधा चल रहा है। तत्काल एक टीम को गठन किया गया। एएचटीयू प्रभारी अखिलेश गौड़ और साइबर थाना प्रभारी नेत्रपाल बिना टीपी नगर थाना पुलिस बताए टीम ने पूठा में एक अहाते में पहुंचे। जहां पर काम चल रहा था। पुलिस ने मौके से एक युवक काे हिरासत में लिया। अन्य स्थान की चैकिंग की तो लोहे के ड्रम व प्लास्टिक बीस ड्रम मिले । जिसमें करीब पांच सौ लीटर तेल मिला। जानकारी आपूर्ति विभाग को दी गयी आनन फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे। रिजनल फूड अधिकारी सुनील कुमार भी मौके पर पहुंचे। बरामद तेज की जांच की गयी। टीपी नगर थाना पुलिस को एक बाद छापे की जानकारी लगी तो आनन फानन में थाना मौके पर पहुंची। एसएसपी की निर्देशन में की गयी छापेमारी में टीपी नगर पुलिस की संल्पितता नजर आ रही है।
No comments:
Post a Comment