डॉ. मैराजुद्दीन सुपुर्द ए खाक, जनाजे में उमड़ी भारी भीड़
शोक में बंद रहा कोतवाली का बाजार
मेरठ। पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ मैराजुद्दीन अहमद को रविवार दोपहर ज़ोहर की नमाज के बाद सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। अंतिम संस्कार के समय भारी संख्या में लोग व राजनीतिक दलों नेतागण शामिल हुए । डा. मैराजउददीन के निधन के शोक में कोतवाली क्षेत्र का बाजार बंद रहा। उनकी नमाज ए जनाजा कोतवाली स्थित शाही जामा मस्जिद में शहर काजी ने अदा कराई।
भारी भीड़ को देखते हुए नमाज के समय कोतवाली और लिसाड़ी गेट मार्ग पुलिस ने दोनों तरफ से ब्लॉक कर दिया था। नमाज के बाद डॉ मेराजुद्दीन को लिसाड़ी गेट थाने के सामने स्थित कब्रिस्तान शाह सुल्तान साहब में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। उनके जनाजे में कई गणमान्य लोगों सहित भारी संख्या में भीड़ मौजूद रही। कांग्रेसियों ने उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी का ध्वज भी रखा। उनके जनाजे में सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद, सांसद राजकुमार सांगवान,शोभित अग्रवाल, विधायक शाहिद मंजूर,रफीक अंसारी,वरिष्ठ शायर नवाज़ देवबंदी, एजाज पॉपुलर मराठी, हाफिज इमरान याकूब, अजहर इकबाल, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा,स. कमेन्द्र सिंह, चौ. यशपाल सिंह,राहुल गांधी के आर्थिक सलाहाकार साकिब अली, जेएनके बैंक के डायरेक्टर आरएन बिश्नोई,अमित पाहवा, शायर इकबाल अजहर, पूर्व एमडी मुसर्रत नूर खान, अनम शेरवानी, एडवोकेट गजेन्द्र सिंह धामा, आदिल चौधरी, वकील अहमद ,डा सरताज अहमद ,हर किशन अंबडेकर, मोहिउददीन अहमद ,गुडडू, नईम राणा,विनोद सोनकर, विनोद कुमार माेगा, सतीश शर्मा ,अनिरूद्ध त्यागी,इमरान कुरैशी,दिनेश उपाध्याय, प्रवीन जिंदल, इरशाद पहलवान, डा. आईडी गौतम, राकेश मिश्रा, दीपक शर्मा, शक्ति सिंह एडवोकेट,जेपी शर्मा मासूम असगर सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment