पुलिस बूथ को स्थापित करने के लिए पुलिस व्यापारियों आमने सामने 

 मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में पुलिस बूथ स्थापना को लेकर रविवार को पुलिस और व्यापारियों के बीच तनातनी की स्थिति उत्पन्न हो गई। गणेशपुरी में लिसाड़ी रोड और माधवपुरम को जोड़ने वाले मार्ग पर पुलिस बूथ स्थापित करने पहुंची पुलिस टीम का स्थानीय व्यापारियों ने जोरदार विरोध किया।

व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस जिस स्थान पर बूथ स्थापित करना चाहती है, वह उनकी दुकानों के ठीक सामने है। समर कॉलोनी और खुशहाल नगर के व्यापारियों ने इस कार्रवाई को अवैध बताते हुए इसका विरोध किया। विरोध के दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद पुलिस टीम को वापस लौटना पड़ा।मामले में तनाव की स्थिति बनी हुई है और व्यापारियों में पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर गहरा रोष है। हालांकि अभी तक इस विवाद पर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। व्यापारियों का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर अपनी दुकानों के सामने पुलिस बूथ का निर्माण नहीं होने देंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts