पीसीएस सर्बोडिनेट परीक्षा में परीक्षा केन्द्र पर अपनी व भाई की आंसर सीट , अब मुकदमा दर्ज
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मामले में जांच बैठाई
मुरादाबाद।अक्टूबर 2023 में हुई पीसीएस लोअर सर्बोडिनेट की परीक्षा में एक गजब की गड़बड़झाला उजागर हुई है। मुरादाबाद में इस परीक्षा के एक एग्जाम सेंटर पर कक्ष निरीक्षक बनकर पहुंचा युवक खुद इस परीक्षा का अभ्यर्थी था। इस कक्ष निरीक्षक ने ड्यूटी के दौरान न सिर्फ अपनी उत्तर पुस्तिका भरी बल्कि अपने भाई की आन्सर सीट भी भरकर लिफाफे में डालकर आयोग को भेज दी। मामला तब खुला जब सेंटर से दो अतिरिक्त आन्सर सीट मिलने पर यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मामले में जांच बैठाई। अब इस कक्ष निरीक्षक और उसके भाई के खिलाफ मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
28 और 29 अक्टूबर 2023 को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से विभिन्न पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। मुरादाबाद में भी इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। मुरादाबाद के काजीपुरा में स्थित पवार इंटर कॉलेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था।
अगस्त 2024 में पता चला कि मुरादाबाद के पवार इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र से दो अतिरिक्त उत्तर पुस्तिकाएं आयोग को भेजी गई थीं। लिहाजा परीक्षा नियंत्रक ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए। जांच हुई तो पता चला कि परीक्षा की तिथियों में पवार इंटर कॉलेज में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी करने वाले आशीष कुमार पालीवाल पुत्र मोहन पालीवाल निवासी शालीमार गार्डन रोहटा रोड थाना कंकरखेड़ा मेरठ ने गड़बड़ी की थी। छानबीन में पता चला कि आयोग को मिली दो अतिरिक्त उत्तर पुस्तिकाएं आशीष कुमार पालीवाल और उसके भाई अतुल कुमार पालीवाल की थी। ये दोनों भी इस परीक्षा में अभ्यर्थी थे।
आशीष कुमार पालीवाल का सेंटर सेंट थॉमस गर्ल्स इंटर कॉलेज मेरठ में और अतुल कुमार पालीवाल का परीक्षा केंद्र मैफेयर कॉलेज मुरादाबाद में था। आशीष पालीवाल ने अपनी ड्यूटी के दौरान दो अतिरिक्त उत्तर पत्रक अपने व अपने भाई के भरकर कक्ष को आवंटित उत्तर पत्रक वाले लिफाफे में रखकर आयोग को प्रेषित कर दिए थे। इस मामले में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक और डीआईओएस के आदेश पर पंवार इंटर कॉलेज में परीक्षा के समय केंद्र व्यवस्थापक रहे दिनेश कुमार ने इस मामले में सिविल लाइंस थाने में आशीष पालीवाल और उसके भाई अतुल पालीवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
No comments:
Post a Comment