स्टार प्लेयर नीरज चोपड़ा ने हिमानी माेर से रचाई शादी
सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर लोगों को चौंकाया
नयी दिल्ली,एजेंसी। देश के स्टार प्लेयर नीरज चोपड़ा ने 19 जनवरी को पूरी दुनिया के सामने अपनी शादी का ऐलान कर दिया है। गोल्डन बॉय ने हिमानी मोर से शादी कर ली है। उन्होंने इंटिमेट वेडिंग की।
रविवार को को सुपरस्टार जैवलिन थ्रोअर ने हिमानी मोर के साथ शादी रचा ली है। नीरज चोपड़ा हमेशा अपनी आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस ओलंपिक स्टार ने इतनी खामोशी से शादी की के किसी को भी कानों कान खबर नहीं हुई। चुपके से परिवार वालों के बीच उन्होंने शादी कर ली और उसके बाद सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी की इस सबसे बड़ी न्यूज को पूरी दुनिया के साथ शेयर किया।
स्टार प्लेयर ने सोशल मीडिया पर इस खूबसूरत पल को शेयर करते हुए लिखा, जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें एक साथ लाया। लेकिन जहां नीरज और हिमानी एक इंटिमेट वेडिंग कर एक दूसरे के हो गए हैं. वहीं, यह कहना कि इनकी प्रेम कहानी पूरी तरह से दुनिया की नजर से छुपी रही और किसी को इसकी भनक नहीं हुई, यह गलत होगा।
नीरज और हिमानी मोर के वेडिंग फोटोज ने अगर आपको भी हैरान किया है तो यह जान लीजिए कि 5 महीने पहले ही इस रिश्ते की खबरें सामने आने लगी थी। दरअसल, “Reddit” वेबसाइट पर नीरज और हिमानी की शादी की खबरें सामने आई थी। वेबसाइट पर पूरे पांच महीने पहले एक यूजर ने कहा था, हरियाणा में स्पोर्ट्स के नेटवर्क के लोगों के बीच एक खबर सामने आ रही है कि हिमानी मोर और नीरज चोपड़ा एक दूसरे से शादी करेंगे।
नीरज चोपड़ा भारत के लाखों दिलों पर राज करते हैं और जिस वक्त से उन्होंने अपनी शादी का ऐलान किया है, तब ही से सभी लोग जानना चाहते हैं कि आखिर वो कौन हैं जो उनके दिल पर राज करती हैं। नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर भी हरियाणा से ही हैं। नीरज हरियाणा के पानीपत जिले के खंडरा गांव के रहने वाले हैं और हिमानी सोनीपत जिले में लड़सौली गांव की रहने वाली हैं।
नीरज चोपड़ा की ही तरह हिमानी मोर का भी स्पोर्ट्स से गहरा नाता है। वो टेनिस खेलती रही हैं और टेनिस की कोचिंग भी देती हैं। 25 साल की हिमानी मोर ने सोनीपत के स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की और फिर उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की।
इसी के बाद हिमानी अमेरिका चली गई। अमेरिका के लुइसियाना राज्य में साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से उन्होंने पढ़ाई की। साथ ही वो अमेरिका में टेनिस भी खेलती रहीं और टेनिस कोचिंग भी शुरू की। हिमानी मोर फिलहाल मैसाचुसेट्स राज्य में एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट हैं और कॉलेज की ही वुमेन टेनिस टीम को कोचिंग देने के अलावा उन्हें पूरी तरह से मैनेज कर रही है।
No comments:
Post a Comment