सुदीप, पारस, अक्षय और अतिशय के विरुद्ध पुनः विवेचना के आदेश
मेरठ। थाना सदर बाजार में 20 जून को हिंदी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि सौरभ जैन सुमन ने सुदीप जैन, पारस जैन, अक्षय जैन अरिहंत एवं अतिशय जैन के विरुद्ध नामजद अभियोग दर्ज करवाया था। जिसपर सांठगांठ और विपक्षी नेताओं से दबाव डलवाकर सुदीप जैन ने मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगवा दी थी।इस संदर्भ में कवि सौरभ जैन सुमन ने उच्चाधिकारियों के समक्ष जब मामला रखा तो छावनी क्षेत्राधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने केस को दोबारा खोलने के आदेश दिए।
कवि सौरभ जैन सुमन का आरोप है कि इस संदर्भ में धाराएं भी कम लगाई गई हैं अतः क्षेत्राधिकारी ने सख्ती से इस संदर्भ में विवेचना के आदेश दिए हैं।सौरभ जैन सुमन का कहना है कि हिंदी साहित्य अकादमी इस समय हिंदी की वाचिक परंपरा का सबसे महत्वपूर्ण संगठन है। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में संगठन ने इसी सितंबर माह में महाकुंभ का आगाज कवि कुंभ के माध्यम से लखनऊ में किया था। जिसमें देशभर के लगभग 450 कवियों ने काव्यपाठ किया था। इतने बड़े संगठन का फेसबुक आधिकारिक पृष्ठ हैक कर लिया जाए और विवेचना में कुछ भी सामने न आए ये संदेह उत्पन्न करता है। जब इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई तो उनको भी विषय गंभीर लगा तब क्षेत्राधिकारी ने इस विषय की पुनः जांच के आदेश दिए एवं फाइल दोबारा खुलवाई।सौरभ जैन सुमन ने उत्तरप्रदेश पुलिस का आभार व्यक्त किया और कहा कि मामले की जांच कर पुलिस जल्द ही दोषियों पर सख्त कार्यवाही करेगी।
No comments:
Post a Comment