सीएचसी मवाना में शुरू हुई स्पेशल न्यूबॉर्न बेबी केयर यूनिट
कम वजन वाले बच्चों को यूनिट पर रखकर उपचार किया जाएगा
मेरठ। अब देहात क्षेत्र में कम वजन वाले नवजात बच्चाें के परिजनों को इधर-उधर नहीं जाना पडे़गा । साल के पहले दिन सीएचसी मवाना में स्पेशल न्यूबॉर्न बेबी केयर यूनिट की स्थापना की गई जिसका उद्घाटन मवाना नगर निगम अध्यक्ष अखिल कौशिक जी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कटारिया के कर कमल द्वारा किया गया ।
बुधवार से आरंभ हुई एसएनसीयू यूनिट में कम वजन वाले जन्मे बच्चों को रखा जाएगा। नवजात बच्चों का निशुल्क भर्ती किया जाएगा वह उनका इलाज किया जाएगा । यूनिट के स्थापित होने पर हर्ष प्रकट करते हुए सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अरुण कुमार ने यूनिट खुलने से होने वाले फायदे एवं प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस यूनिट के अलावा भी सीएचसी का भी अवलोकन किया अवलोकन करने के पश्चात बहुत ही हर्ष के साथ सीएचसी की प्रशंसा की। वह सभी को बताया कि जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना से बेहतर सुविधाओं को सीखने की आवश्यकता है।
एसएनसीयू के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार शर्मा बताया के न्यूबॉर्न बेबी केयर यूनिट में कम वजन वाले 18 नवजात बच्चों को रखा जाएगा। जहां पर उनका निशुल्क उपचार किया जाएगा। यूनिट मे सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया जिले में किसी भी सीएचसी में यह पहली यूनिट खोली गयी है। जिसका आसपास के क्षेत्रों के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। जो अभी तक अन्य स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होते थे। उन्होंने बताया यूनिट पर तीन चिकित्सक, एक बाल राेग विशेषज्ञ व पांच स्टॉफ नर्स को लगाया गया है।
इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा . अतुल कुमार, डीपीएम मनीष बिसारिया, यूनिसेफ डिवीजन कोऑडिनेटर अल्ताफ अली, गरिमा सिंह, जिला मातृ स्वास्थ्य परार्मश दाता इलमा अजीम और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी चिकित्सा अधिकारी एवं सभी कर्मचारी व ब्लॉक मवाना के सदस्य मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment