60 गांव में लगी रात्रि चौपाल

डीएम ने कहा किसान फॉर्मर आईडी जरूर बनवाएं, गौवंशों को बेसहारा न छोड़ें

मेरठ।मेरठ में प्रमुख सचिव गृह के आदेश पर जिले की तीन तहसील के 60 अलग - अलग गांव में 60 अधिकारियों ने रात्रि चौपाल की। जिसमें उन्होंने ग्रामीणों की हर स्तर की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के बारें में बताया। डीएम ने किसानों से कहा कि गांव का प्रत्येक किसान फार्मर आईडी जरूर बनवाएं।

इससे किसानों को लोन लेने में परेशानी नहीं होगी। यदि किसानों के पास फार्मर आईडी नहीं होती तो उन्हें खसरा खतौनी की नकल की कॉपी देनी पड़ती है। लेकिन फार्मर आईडी बनने के बाद ऐसा नहीं होगा।प्रमुख सचिव गृह के आदेश के बाद गुरुवार रात्रि में 60 अधिकारी अलग-अलग गांव में पहुंचे और किसानों के साथ रात्रि चौपाल की।

डीएम दीपक मीणा फफूंडा गांव में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वह लोग अपनी फार्मर आईडी बनवाएं। फार्मर आईडी बनवाने से किसानों के जमीन का पूरा डाटा एक साथ रहेगा। यदि किसी को लोन लेना है तो उसे खसरा खतौनी की नकल लेने की जरूरत नहीं है। वह केवल बैंक में फार्मर आईडी लेकर जाए पूरा डाटा बैंक कर्मी के सामने आ जाएगा।

इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वह गौवंश को बेसहारा ना छोड़े। यदि किसी गौवंश को छोड़ना भी है तो वह गौशाला में छोड़े। इसी के साथ एडीएम वित्त एवं राजस्व सूर्यकांत त्रिपाठी ने ग्राम खिर्वा जलालपुर में पहुंचकर किसानों की समस्या सुनी और उनके संविधान के बारे में बताएं। उन्होंने इस दौरान जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts