विवि का अनुज बैसला करेगा यूपी टीम का प्रतिनिधित्व
4 से 9 जनवरी तक महाराष्ट्र के पालधर में आयोजित होगी राष्ट्रीय रस्साकशी प्रतियोगिता
मेरठ । उत्तर प्रदेश रस्साकशी संघ के सचिव एन के चक्रवर्ती और संयुक्त सचिव संजय कुमार के निर्देशन में महाराष्ट्र के पालघर में 4 जनवरी से 9 जनवरी तक रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
आगरा में उत्तर प्रदेश की टीम का चयन किया गया था जिसमे चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अनुज बैंसला को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। टीम में मनोज कुमार , आशीष त्यागी, मोंटी भाई , प्रशांत चंदेला, नकुल कनौजिया , वंश , कार्तिक , पीयूष , व राहुल कुमार का चयन हुआ है। शुक्रवार को सहाय इंटर कॉलेज में कॉलेज प्रबंधक रजनीश त्यागी व ज़िला रस्सा कसी एसोसिएशन के अध्यक्ष पंडित विभोर भारद्वाज ,जिला चेयरमैन विजय राज काकरान जिला सचिव मनोज कनौजिया सह सचिव राहुल भाटी व ज़िला कोषा अध्यक्ष अर्चना ने सभी खिलाड़ियों को फूल माला पहनाकर व ट्रैक शूट और किट देकर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की । और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। और प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment