ई-रिक्शा को 50 मीटर घसीट ले गया ट्रक
हादसे में ड्राइवर की मौत, आरोपी ट्रक चालक फरार
मेरठ। थाना मवाना में बीती रात को तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को बुरी तरह रौंद दिया। इस दौरान ई-रिक्शा ट्रक में फंस गया। ट्रक चालक ने करीब 50 मीटर तक ई-रिक्शा को घसीटने के बाद रोका। इसके बाद ट्रक से कूदकर फरार हो गया। इस दौरान ई-रिक्शा चालक उसी में फंसा रहा। जिससे उसकी मौत हो गई। इस पूरी घटना का सीसीटीवी सामने आया है।
मवाना के मोहल्ला तिहाई स्थित शिवनगर का रहने वाला अंकुर पुत्र रतन सिंह ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। अंकुर बृहस्पतिवार रात को अपने ई-रिक्शा से हस्तिनापुर रोड स्थित पक्का तालाब पर सवारी छोड़ने जा रहा था। तभी उसकी ई रिक्शा में एक सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। ट्रक की टक्कर में ई रिक्शा चालक अंकुर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे राहगीरों ने मवाना स्थित सीएचसी में भर्ती कर दिया। वहां उपचार के दौरान अंकुर की मौत हो गई।
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक बस जा रही है। बस के पीछे ई-रिक्शा जा रहा है। ई-रिक्शा वाले ने बड़ी बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी ओवर टेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। ट्रक की रफ्तार ज्यादा थी, इसलिए ट्रक चालक अचानक ब्रेक नहीं लगा पाया। ट्रक ई-रिक्शा को करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। टक्कर लगने से ई रिक्शा चालक गंभीर रुप से घायल घायल हो गया। राहगीरों ने उसे मवाना स्थित सीएचसी में भर्ती करा दिया।जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। ई रिक्शा चालक की मौत की जानकारी मिलने पर सैकड़ों लोग सीएचसी पहुंच गए उन्होंने ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment