परिजन के डा़ॅट से 13 साल का छात्र माेदी नगर से मिला
परीक्षा में कम नम्बर आने पर मॉ ने डॉट दिया था
मेरठ। सूरज के रामबाग से लापता 13 साल का किशोर सूरज मोदीनगर में मिला है। मोदीनगर में सूरज अपने दोस्तों के साथ घूमता नजर आया। जहां पड़ोसियों ने उसे देख लिया। बच्चे को इस तरह देखकर पड़ोसियों ने उससे पूछताछ की इसके बाद पुचकारकर अपने साथ गाड़ी में बैठाकर मेरठ ले आए। यहां लाकर बच्चा घरवालों को सौंपा।
बता दें कि सूरज बुधवार दोपहर को घर से भाग गया था। तबसे घरवाले उसकी तलाश में परेशान थे।सूरजकुंड के रामबाग निवासी महेन्द्र शीशे के गेट का काम है। उन्होंने बताया कि 13 साल का उनका बेटा सूरज प्रताप शास्त्रीनगर बालेराम ब्रजभूषण कालेज में कक्षा सात में पढ़ता है। दो दिन पहले सूरज प्रताप की परीक्षा का परिणाम आया। इसमें उसे कम नंबर आए। महेन्द्र ने बताया कि इस पत्नी बरखा ने सूरज को डांट दिया। इससे वह नाराज हो गया और पूरे दिन घर पर ही कमरे में सोता रहा।सूरज ने बताया कि वो मम्मी-पापा की डांट के कारण घर से भाग गया था। पिता महेंद्र ने बताया कि सूरज के पेपर में कम नंबर आए थे। इस पर उसकी मां बरखा ने डांट दिया। कहता है कि हर वक्त मम्मी-पापा डांटते है इसलिए वो घर से चला गया। जब सूरज घर शाम तक वापस नहीं आया तो हम लोगों को चिंता हुई। फिर हमने उसे तलाशा लेकिन वो नहीं मिला।
बुधवार दोपहर वह स्कूल बैग लेकर ट्यूशन जाने की बात कहकर घर से निकला। इसके बाद वह न तो ट्यूशन पहुंचा न ही वापस घर आया। शाम पांच बजे सूरज की तलाश हुई। गांधीनगर में ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर से जानकारी की तो उसने बताया कि सूरज ट्यूशन पढ़ने नहीं आया। वहीं सूरज का स्कूल बैग आरटीओ दफ्तर के पास रखा मिला था।इसके बाद घरवालों ने थाना सिविल लाइंस पर बेटे के लापता होने की सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज करायी थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बालक का पता लगाने का प्रयास कर रही थी।
सूरज का स्कूल बैग आरटीओ कार्यालय के गेट पर रखा था। दफ्तर के गेट पर स्कूल बैग देखकर यहां तैनात गार्ड ने बालेराम ब्रजभूषण कालेज के प्रधानाचार्य को इसकी सूचना दी। प्रधानाचार्य ने क्लास टीचर को जानकारी दी। स्कूल ने सूरज प्रताप के घर खबर भिजवायी। इसके बाद पिता महेन्द्र आरटीओ आफिस पहुंचे तथा सूरज के बैग की पहचान की। सूचना पर सिविल लाइंस थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। उसने गार्ड से जानकारी की। इसके बाद आसपास की सीसीटीवी फुटेज चेक की। इसमें सूरज अकेले आता और बैग रखकर वापस जाता दिखायी दे रहा है। शुभकामना बैंकट हाल के सामने भी वह अकेले आते और आग पर लोगों संग हाथ सेकते दिखायी दिया।
No comments:
Post a Comment