सीनियर वकील और डॉक्टर की हर्ट अटैक से मौत
सर्दी के साथ बढ़ी हर्ट रोगियों की संख्या, घर से न निकलने की सलाह
बिजनौर।बिजनौर शहर में देर रात हार्ट अटैक के चलते दो लोगों की मौत हो गई।। शहर के भाटान इलाके के रहने वाले सीनियर वकील मसूद अली खान और बक्शी वाला रोड के रहने वाले डॉक्टर जुबेर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
सर्दी का मौसम शुरू होते ही अब बीमारी ने भी लोगों को घेरना शुरू कर दिया है। इसी के चलते देर रात बिजनौर शहर के अलग-अलग मोहल्ले में दो लोगों की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई है। दोनों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मोहल्ला भाटान के रहने वाले सीनियर वकील मसूद अली खान का देर रात हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया। मसूद अली पिछले कई सालों से आरटीओ दफ्तर और कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। इसके साथ ही वह समाज सेवा का भी काम करते थे। मसूद अली खान अपने पीछे तीन बच्चे और एक पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। काफी संख्या में लोग उनके निधन की खबर सुनते ही उनके घर पर पहुंच गए।
वहीं, दूसरी मौत बिजनौर शहर के बक्शी वाला रोड स्थित डॉक्टर जुबेर की हुई है, जो बक्शीवाला रोड पर ही अपना क्लीनिक चलाते थे। बताया जा रहा है कि देर रात उनका भी हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया है। डॉक्टर जुबेर की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया। डॉक्टर जुबेर की मौत की खबर उनके शुभचिंतकों और रिश्तेदारों को मिली तो काफी संख्या में लोगों का तांता उनके घर पर लग गया।
हाथ पैरों को ढककर रखें
जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर राधेश्याम वर्मा का कहना है कि सर्दी के मौसम में हार्ट के पेशेंट की संख्या अधिक हो रही है, जिसके चलते उन्होंने कहा कि 60 साल से ऊपर के लोग घरों से बिल्कुल न निकलें। गर्म कपड़े पहने और गर्म तरल पदार्थ समय-समय पर लेते रहें। पूरे शरीर को हाथों पैरों और चेहरे को अच्छी तरह कपड़े से ढक कर रहें। जब तक धूप न निकले जब तक बाहर न निकलें। वहीं उनका कहना है कि हार्ट अटैक की समस्या डायबिटिक और हाइपरटेंशन पेशेंट में ज्यादा हो रही है यह लोग घर पर ही थोड़ी-थोड़ी एक्सरसाइज करें और टाइम पर दवाई लेते रहे और अपने डॉक्टर के संपर्क में रहे।
No comments:
Post a Comment