टायर गोदाम में चोरों की सेंध ,12 लाख के टायर व नकदी चोरी
गोदाम का ताला तोड़ दिया घटना को अंजाम
मेरठ । थाना टीपी नगर क्षेत्र के एनएच 58 पर स्थित एक टायरों की दुकान पर धावा बोलते हुए चोरों ने दुकान व गोदाम का ताला तोड़ कर वहां से करीब दस लाख रूपये के लग्जरी कारों के टायर व 1.85 लाख की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। चोरी का पता उस समय चला जब दुकानदार अगले दिन अपनी दुकान को खोलने के लिए पहुंचा। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी को तलाश रही है। जिससे चोरों को दबोचा जा सके।
बागपत रोड पर ऋषिनगर निवासी मनोज कुमार की एनएच-58 के पास एमएस ट्रेडिंग कंपनी नाम से टायरों की दुकान और गोदाम है। बुधवार रात करीब 8 बजे शोरूम को बंद कर दिया गया। देर रात चोरों ने टायरों के गोदाम को निशाना बनाया। चोरों ने पीछे बने बेसमेंट का ताला तोड़ डाला और अंदर पहुंच गए। चोरों ने गोदाम से लग्जरी गाड़ियों जैसे थार, स्कार्पियो, महेंद्र एक्सयूवी और अन्य महंगी गाड़ियों के बड़े टायरों को चोरी किया। एक-एक टायर की कीमत 10 से 15 हजार रुपये होती है। करीब 80-85 टायरों को चोरों ने चोरी किया है। सभी टायरों को गोदाम के बराबर में खाली प्लॉट में वाहन खड़ा कराकर उसमें भरा गया था। इसके अलावा चोरों ने काउंटर में रखे एक लाख 85 हजार रुपये, 40 हजार की बैटरी और एक मोबाइल फोन भी चोरी किया। गोदाम और शोरूम पर लगे कैमरों और उनकी डीवीआर को भी चोर ले गए।
गुरुवार सुबह मनोजकुमार शोरूम पर पहुंचे तो चोरी का पता लगा। पुलिस को सूचना दी गई। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की गई। पुलिस ने आसपास के कैमरों की छानबीन शुरू की। मनोज कुमार ने तहरीर पुलिस को दी है। चोरों के बारे में कोई जानकारी नहीं लगी। टीपीनगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि चोरी की तहरीर मिल गई है। चोरों की तलाश जारी है जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment