सोहराबगेट बस् अडडा लोहियानगर होगा जल्दी शिफ्ट
मेडा ने रोडवेज को जमीन कराई उपलब्ध, हर साल देना होगा दस लाख का किराया
मेरठ। गढ़ रोड स्थित सोहराबगेट बस अड्डे को पीपीपी मॉडल पर बनाया जाना है। इसके लिए यहां से संचालित बसों को लोहियानगर ले जाया जाएगा। इसकी तैयारी आरंभ हो गयी है।
रोडवेज की मांग पर मेरठ विकास प्राधिकरण ने अस्थायी सोहराबगेट बस अड्डा बनाए जाने के लिए करीब दो हेक्टेयर जमीन लोहिया नगर में उपलब्ध करा दी है। रोडवेज को इस जमीन के लिए 10 लाख रुपया सालाना किराया देना होगा। रोडवेज ने जमीन को समतल कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
बता दें सोहराबगेट बस अडडा पीपीपी मॉडल में बनने जा रहे इस अड्डे को करीब 100 करोड़ रुपये में बनाया जाना है। सोहराबगेट बस अड्डा करीब 17 हजार 580 वर्गमीटर जमीन पर संचालित हो रहा है। इस पूरी जमीन पर 8 मंजिला बसपोर्ट और वर्कशॉप बनाई जाएगी।बस अडडे को रोडवेज के अतिरिक्त दुकानों से भी आमदनी होगी। बसों को खड़ा करने के लिए स्पेस मिल सकेगा।
No comments:
Post a Comment