रिश्वत मांगने वाले सरूरपुर के चिकित्सक नपे
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने किया सेस्पेंड
मेरठ। सिपाही भर्ती में शारीरिक जांच में पास करने के लिए एक अभ्यर्थी से 50 हजार रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार डॉक्टर दिव्य राणा को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने निलंबित कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
बता दें बागपत के टीकरी निवासी निखिल राठी ने यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती के लिए आवेदन किया था। 11 जनवरी को मेरठ पुलिस लाइन में निखिल कीडॉक्टरी और मापतौल हुई। इसी दौरान छाती का फुलाव कम बताते हुए डॉक्टर ने पुलिस लाइन गेट नंबर-3 पर एक कार सवार से जाकर मिलने के लिए कहा। निखिल के पिता इस कार की तलाश में लगे और उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। बातचीत के बाद निखिल के पिता कार में बैठ गए। पास कराने के नाम पर निखिल के पिता से 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी गई निखिल ने अपील अधिकारी, एसपी ट्रैफिक मेरठ और एसएसपी मेरठ से शिकायत कर दी। एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइन थाने में डॉक्टर कार चालक समेत तीन पर मुकदम दर्ज किया गया। पुलिस ने डॉक्टर दिव्य राणा और उसके चालक आदित्य को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी को जांच दी गई है। सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया का कहना है कि आदेश की कॉपी प्राप्त नहीं हुई है।
No comments:
Post a Comment