मेरठ महोत्सव

मेरठ महोत्सव की झलक शहर में दिखने लगी विक्टोरिया पार्क में पंडाल लगना शुरू  हुए 

 एंट्री फीस को उचित नहीं मानते शहरवासी

  मेरठ। अगामी  21 से 25 दिसंबर तक शहर के विक्टोरिया पार्क में आयोजित होने वाले मेरठ महोत्सव की तैयारी जोर शोर से आरंभ हो गयी है। विक्टाेरिया पार्क में क्रिेकेट व एथलेटिक मैदान पर बडे बंडे पंडाल लगने का क्रम जारी हो गयी है। शहर की दिवारों व सड़कों पर बडे-बडे होर्डिग्स लगाने कार्य भी आरंभ हो गया है। मेरठ महोत्सव से मेरठ के युवा उद्यमियों के लिए बेहतर प्लेटफार्म  साबित होने जा रहा है। वहीं मेरठ की पहचान भी देश विदेश तक पहुंचेगी। जिला प्रशासन भी महोत्सव की तैयारियों में दिन रात एक किए हुए है।


 महोत्सव शुरू होने से पहले ही शहर के लोगों ने इसमें दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी है।  खास बात शहर यह है कि मेरठ के कई परिवारों के परिचित और कुछ सगे संबंधी, जो दूसरे शहरों में रहते हैं वह भी मेरठ महोत्सव को लेकर अपडेट ले रहे हैं। उम्मीद है कि मेरठ के बाहर के यह लोग महोत्सव के लिए मेरठ अवश्य  आएंगे। इन सबके बीच जो एक चर्चा आम है वह एंट्री फीस को लेकर है। आम व्यक्ति के लिए जो 100 रुपए एंट्री फीस रखी गई है । इसके अतिरिक्त मुख्य आयोजित होने वाले पांच कार्यक्रमों के लिए 1000 से लेकर 4.5 हजार तक वी वी आई पी सीट रखी गई है।


उसे लेकर लोगों में अलग-अलग तरह की राय है। कुछ लोग जहां इसे उचित मान रहे हैं वही ज्यादातर लोगों का कहना है कि मेरठ महोत्सव जैसे आयोजन के लिए एंट्री फीस नहीं होनी चाहिए। वो कहते हैं कि शहर के लोगों को इसमें नि:शुल्क प्रवेश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कई लोगों का कहना है कि यदि कोई माध्यम वर्गीय परिवार 4-5  लोगों के साथ महोत्सव में शामिल होता है तो सीधे सीधे 500 रुपए एंट्री फीस के ही देने पड़ेंगे। जो कि मध्यम वर्गीय परिवार की जेब पर भरी पड़ेगा।बताते चलें की 2006 में विक्टोरिया पार्क अग्नि कांड के बाद यहां पहली बार कोई बड़ा आयोजन हो रहा है। प्रशासन ने भी सुरक्षा की दृष्टि से फूंक-फूंक कर कदम रखा है, लेकिन इन सबके बीच शहर वासियों की नि:शुल्क प्रवेश की मांग पर प्रशासन को अवश्य मंथन करना चाहिए।


मेरठ महोत्सव को विक्टोरिया पार्क में तैयारी शुरू 
आगामी 21 दिसंबर से 25दिसंबर आयोजित होने वाले मेरठ महोत्सव के लिए विक्टोरिया पार्क में तैयारी आरंभ हो गई है। मुख्य क्रिकेट मैदान को छोड़ कर एथलीट और क्रिकेट मैदान में बड़े बड़े पंडाल लगने आरम्भ हो गए है।
ऐसे में वहां प्रैक्टिस करने वाले की क्रिकेटरों को 2 सप्ताह तक प्रैक्टिस करने का मौका नहीं मिल पायेगा।
बड़े-बड़े लोडेड ट्रक के मैदान में आने के मैदान खराब हो गया है। मैदान में प्रेक्टिस करने वाले खिलाड़ियों का कहना था कि आयोजन होना अच्छी बात है लेकिन मैदान में प्रेक्टिस करने वाले युवा खिलाड़ियों को कुछ दिन तक प्रैक्टिस करने का मौका नहीं मिल पाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts