नूर नगर में प्राण प्रतिष्ठा समाराेह का आयोजन
मेरठ।ग्राम नूरनगर में भुमिया माता के मन्दिर में भगवान श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। मन्दिर में प्रातः हवन आयोजन हुआ । पूरे गाँव में बैंड बाजो के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में कई सौ महिलाएं उपस्थित रहीं।
शोभायात्रा का उद्घाटन ब्रहम प्रकाश पाल एडवोकेट राष्ट्रीयअध्यक्ष अखिल भारतीय पाल महासभा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में संजय विनायक जोशी पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामन्त्री भाजपा ने कहा कि श्रीराम का सम्पूर्ण जीवन मानवता के लिए समर्पित रहा। उनके आदर्श आज भी पूर्णतया प्रासंगिक हैं। यह मन्दिर इस क्षेत्र के लिए ऊर्जा का स्रोत व चेतन्य का केन्द्र बनेगा। संजय जोशी ने कहा कि हमें सैकडों वर्ष आन्दोलन के उपरान्त अयोध्या में श्रीराम मन्दिर की प्राप्ति हुई।इस अवसर पर तपेश कुमार पाल, विनीत कौशिक, चरण सिंह लिसाडी, राकेश शर्मा पूर्व पार्षद, उमाशंकर पाल, अमरीश चपराना, संजय शर्मा, हरि ओम अग्रवाल, , संजय प्रजापति, मीरा सिंह पाल, रोहताश प्रजापति, अनुज पाल, अमर नाथ , संजीव नागर प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment