सर्राफा बाजार में फिर दिख ईरानी गैंग
पुलिसकर्मी बनकर सर्राफा कारोबारियों को बनाते हैं निशाना,
सीसीटीवी के आधार पर गैंग के सदस्यों की पहचान में जुटी पुलिस
मेरठ।सर्राफा बाजार में ईरानी गैंग का आतंक जारी है। गैंग के लोग सर्राफा कारोबारियों को कितनी बार निशाना बना चुके हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार देर रात को प्रकाश में आया जहां ईरानी गैंग के बदमाश पुलिसकर्मी बनकर एक सराफा कारोबारी की चेकिंग करने लगे।
गनीमत रही कि इस दौरान सर्राफा कारोबारी के पास ज्वेलरी मौजूद नहीं थी। नहीं तो बदमाश ज्वेलरी लेकर फरार हो सकते थे। सर्राफ पर ज्वेलरी नहीं होने से घटना होने से बच गई। पीड़ित सर्राफा कारोबारी ने मामले की जानकारी मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री को दी।इसके बाद 3 थानों की पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। वहीं घटना के बाद से पूरे सर्राफा बाजार में रोष है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस CCTV के जरिए बदमाशों की तलाश कर रही है।
देहली गेट थाना क्षेत्र स्थित शहर सर्राफा कारोबारियों को ईरानी गैंग लगातार टारगेट कर रहा है। ईरानी गैंग के बदमाश आधी पुलिस की वर्दी पहनकर पहुंचते है। और पुलिसकर्मी बनकर सर्राफा कारोबारियों को चेकिंग के नाम पर रोकने के बाद उनकी ज्वेलरी को उड़ा देते हैं।गैंग की बदमाश पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। रविवार देर रात को भी एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। गैंग के बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी को चेकिंग के नाम पर रोक लिया और उसकी तलाशी लिए गनीमत रही कि कारोबारी के बैग में ज्वेलरी या नगदी मौजूद नहीं थी। नहीं तो बदमाश कारोबारी के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे।मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल को मामले की जानकारी दी। उन्होंने
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को घटना के बारे में बताया जिसके बाद देहली गेट, कोतवाली और रेलवे रोड पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। और घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया जिनमें बदमाश बाइक पर जाते हुए कैद हो चुके थे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है और बदमाशों की तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment