जो काम मेरठ पुलिस नहीं कर पायी वह काम बिजनौर पुलिस ने किया
हास्य कलाकार का अपहरण का मास्टर मांइड लवी हुआ गिरफ्तार
मेरठ। हास्य कलाकार सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण केस में अपहरण गिरोह के सरगना को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है। लवी के पैर में गोली लगी है। उसका साथी भागने में सफल रहा। घायल को पुलिस की सुरक्षा में बिजनौर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उसका साथी अंकित पहाड़ी भागने में सफल रहा । पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। वही मेरठ पुलिस लवी के गिरफ्तार होने पर एक्टिव हाे गयी। वह पूछताछ करने के लिए बिजनौर पहुंची। लेकिन बिजनौर पुलिस के चलते उसे असफलता मिली।
बता दें कि बिजनौर की स्वाट टीम ने सर्विलांस के आधार पर रविवार-सोमवार की रात बिजनौर में मुठभेड़ के बाद लवी पाल उर्फ राहुल सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान गोली लगने से आरोपी घायल भी हुआ। आनन फानन में उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया । उसके पैर में गोली लगी। वही लवी की गिरफ्तारी के बाद मेरठ पुलिस एक्टिव हो गयी। आनन फानन में वह लवी से पूछताछ करने के लिए बिजनोर के मेडिकल कालेज पहुंची। लेकिन बिजनौर पुलिस ने उससे पूछताछ करने के लिए मना कर दिया। इस दौरान पुलिस की बिजनौर पुलिस से कहासुनी भी हुई।
बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक झा ने बताया, आरोपी ने राहुल सैनी के रूप में 15 अक्टूबर को फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान से बात की और 20 नवंबर को मेरठ में एक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया. साथ ही, 25 हजार रुपये की अग्रिम राशि का भुगतान किया और विमान का टिकट भी भेजा.
मुश्ताक को 20 नवंबर को दिल्ली के हवाई अड्डे से एक कार में बैठाकर बिजनौर लाया गया, जहां उन्हें लवी पाल के चाहशीरी स्थित घर में रखा गया. 21 नवंबर की सुबह जब अपहरणकर्ता सो रहे थे तो मुश्ताक भागने में कामयाब रहे और उन्होंने पास की मस्जिद में शरण ली. बता दें कि मुश्ताक इसके बाद सुरक्षित घर लौट आए और उनके मैनेजर शिवम यादव ने बिजनौर में केस दर्ज करवाया.
No comments:
Post a Comment