बसपाईयों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन बोले अमित शाह जनता से माफी मांगे
मेरठ। केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा संसद में बाबा पर टिप्पणी का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सदन में अमित शाह द्वारा बाबा साहब पर की गई टिप्पणी बेहद गंभीर विषय है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती ने अमित शाह को माफी मांगने का समय दिया था। लेकिन उन्होंने जनता के बीच पहुंचकर माफी नहीं मांगी, जिस वजह से बाबा साहब और संविधान में विश्वास रखने वाले लोगों ने प्रदर्शन किया।उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो बसपाई सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहित कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कमिश्नरी पार्क में इकट्ठा हुए।
मंगलवार की सुबह सैकड़ों की तादात में हाथों में तिरंग व तख्तियां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने परिसर में अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मोहित कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता दलितों से आज भी घृणा करते हैं। जिस वजह से भारतीय जनता पार्टी दलितों का हक छीनना चाहती है।इसी वजह से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सदन में बाबा साहब को लेकर अभद्र टिप्पणी की। अमित शाह को पता नहीं है कि जिस जनता जनार्दन ने उन्हें सदन तक पहुंचाया है। वहीं जनता उन्हें वापस भी भेज सकती है। अमित शाह की टिप्पणी के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने माफी मांगने का समय दिया था।उसके बावजूद भी अमित शाह द्वारा माफी नहीं मांगी गई। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देते हुए कहा कि अमित शाह को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment