38वें एआईयू के रनर अप नेशनल यूथ फेस्ट में लहराएंगे परचम

मेरठ। विगत दिनों डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में आयोजित हुए 38 वें एआईयू केंद्रीय यूथ फेस्ट में सुभारती विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने फाइन आर्ट्स में प्रथम रनरअप ट्रॉफी जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें विजेता विद्यार्थी अब आगामी फरवरी में एमिटी यूनिवर्सिटी में होने वाले नेशनल यूथ फेस्ट में प्रतिभाग करेंगे।

सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए अपनी योग्यता से देश का नाम रोशन करने की बात कही।

प्राचार्य डॉ.पिंटू मिश्रा ने बताया कि पांच प्रतियोगिताओं के छात्र नेशनल यूथ फेस्ट में भाग लेंगे और सुभारती का परचम वहां पर भी लहराएगा। उन्होंने बताया कि छात्र मोहम्मद फराज, संदीप राय, सुमीत, ईशा अंसारी, आलिया खान, अलीमा खान, शिवाली मेहता, सिद्धि सेहगल और आदिया एमिटी यूनिवर्सिटी में होने वाले नेशनल यूथ फेस्ट में भाग लेंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को तैयारी कराई जा रही है। इस अवसर पर डॉ.भावना ग्रोवर, लकी त्यागी, निशि चौहान, कृष्ण कुन्दरा ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts