12वीं की छात्राओं को दी  शुभकामनाओं सहित विदाई

 मेरठ। शनिवार को एम.पी. जी .एस. स्कूल शास्त्री नगर में कक्षा 12वीं की छात्राओं का विदाई समारोह   आयोजित किया गया । विदाई समारोह की थीम ह्यूज़ एंड हाइट्स रही ।सर्वप्रथम 11वीं कक्षा की छात्राओं द्वारा रिदमिक रॉकर्स स्कूल बेंड की भव्य प्रस्तुति दी गई।तत्पश्चात् छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्राओं द्वारा दी गई हास्यप्रद स्किट के मंचन ने विद्यालय का वातावरण प्रफुल्लित कर दिया।समारोह में योग्यता व प्रतिभा के आधार पर 12वीं कक्षा की छात्राओं  में  आरुषि सिंह मिस ऑरिटर  देवेशि माहेश्वरी मिस टैलेंट ,सिद्धि मिस पंक्चुअल अलाइसा, मिस स्किलफुल,सौम्या( मिस साइंस अवनि तोमर( मिस कॉमर्स ) सुहानी मित्तल (मिस ह्यूमैनिटीज) घोषित की गई
।स्कूल कैप्टन नेहा तिवारी को उत्तम नेतृत्व के लिए विशिष्ट रूप से सम्मानित किया गया ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या  सपना आहूजा  ने तथा सुपरवाइजर व सीनियर अध्यापिकाओं द्वारा सभी छात्राओं को सेशेज पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या  ने अपने संबोधन में 12वीं की छात्राओं को उत्कृष्ट परिणाम हेतु प्रेरित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं तथा कक्षा ग्यारह की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना की। विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts