मेरठ मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त

तीन महीने से नहीं मिली सैलरी, नर्स ने नोडल पर लगाए अभद्रता के आरोप

मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रही। जिस वजह से मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था गड़बड़ा गई। नर्स ने नोडल अधिकारी पर अभद्रता के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। डीएम और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने हड़ताल कर रहे कर्मचारियों से वार्तालाप की, और उन्हें सोमवार तक का आश्वासन दिया है।

मेडिकल कॉलेज के 850 आउटसोर्सिंग कर्मचारी नर्स और वार्ड ब्वाय तीन दिन से हड़ताल पर हैं। पहले दिन उनसे मिलने समाजवादी पार्टी से सरधना विधायक अतुल प्रधान गए थे। दूसरे दिन तेज बारिश में कर्मचारियों ने विरोध जताते हुए पैदल मार्च किया और कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया था।

शनिवार को  भी कर्मचारी हड़ताल पर रहे। आउटसोर्सिंग कर्मचारी शाहरुख ने बताया कि उनकी तैनाती जीत एचआर और जीत सिक्योरिटी कंपनी द्वारा की गई थी। दोनों कंपनी के अंतर्गत कर्मचारी आते हैं। लेकिन तीन माह से कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया गया। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से वार्तालाप की और मेडिकल कॉलेज का बजट नहीं होने की वजह से उनका वेतन रोका गया। इसी वजह से कर्मचारियों ने हड़ताल की।

शनिवार को डीएम दीपक मीणा और लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आरसी गुप्ता ने कर्मचारियों से वार्तालाप की, जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया है कि सोमवार में कंपनी के पदाधिकारी को मेरठ बुलाया गया है। वेतन के संबंध में वार्तालाप कर समाधान निकाला जाएगा।

मेडिकल कॉलेज में मानसिक रोग विभाग की ओपीडी से बाहर की जाने पर आउटसोर्सिंग नर्स नीतू गुप्ता ने जमकर हंगामा किया। मानसिक रोग विभाग अध्यक्ष डॉ तरुण पाल नोडल अधिकारी हैं। नीतू गुप्ता ने बताया कि वें वेतन संबंधित समस्या लेकर तरुण पाल के पास ओपीडी में गई थी। लेकिन उन्होंने अभद्रता करते हुए भगा दिया। महिला ने इस संबंध में मेडिकल थाने में शिकायत पत्र दिया है। हालांकि डॉक्टर का कहना है कि नर्स ड्यूटी बदलने से नाराज थी। जिस वजह उन्होंने हंगामा किया।

आऊॅट सोर्सिग कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त 

 मेडिकल काॅलेज में चल रही आऊट सोर्सिग कर्मचारियों की हड़ताल काे शनिवार की शाम को विराम लग गया। सभी कर्मचारी अपने काम पर लौट आये। दस जनवरी तक सभी कर्मचारियों का रूका हुआ वेतन दिया जाएगा। प्राचार्य एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज आरसी गुप्ता ने बताया कि शनिवार को  आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन तथा अन्य सरोकारों के संबंध में ए.डी.एम. सिटी  ब्रजेश सिंह के उपस्थिति में मेडिकल कॉलेज प्रशासन के साथ वार्ता में रुका हुआ वेतन 10 जनवरी तक भुगतान कराए जाने तथा अन्य सेवाप्रदाता कंपनी से संबंधित प्रकरणों पर सेवाप्रदाताओ के साथ आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कराकर समाधान कराये जाने के आश्वासन पर कर्मचारियों ने अपना कार्य बहिष्कार समाप्त  कर कर्मचारी अपने-अपने कार्य पर उपस्थित हो गये ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts