सीडीओ ने खाद गोदाम का किया निरीक्षण 

 दो दिन में समितियों तक पहुंच जाना चाहिए खाद -सीडीओ 

मेरठ।  जनपद में डी.ए.पी. की उपलब्धता सुनिश्चित कराने और समय पर सभी सहकारी समितिओं पर डी.ए.पी. उपलब्ध कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी,  द्वारा पी.सी.एफ. के बफर गोदाम और नवीन मंडी स्थल स्थित इफको के गोदामों का निरीक्षण किया गया।

 मौके पर उपस्थित इफको, क्षेत्रीय प्रबंधक पी.सी.एफ., जिला गन्ना अधिकारी और जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि 2 दिन के अंदर सभी सहकारी समिति और गन्ना समितियों पर डी.ए.पी. उर्वरक पहुंच जाना चाहिए, ताकि किसानों को कोई दिक्कत ना हो। इफको और निजी उर्वरक कंपनी की दो रेक़ लगने के बाद जनपद में डी.ए.पी. उर्वरक की कोई कमी नहीं है। मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा कहा गया कि जिन समितियों पर डी.ए.पी. उर्वरक खत्म हो गया है, उनको पहले प्राथमिकता देकर उर्वरक पहुंचा दिया जाए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts