बिना कनेक्शन कोल्हू चलाया तो होगी एफआईआर दर्ज
मेरठ। गन्ने की पिराई एवं केन क्रेशर सत्र आरंभ होने के मद्देनजर प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने सभी अधिशासी अभियंता (वितरण) को निर्देशित किया है कि कोल्हू/ केन क्रेशर के अस्थायी संयोजन बिना किसी परेशानी के मीटर स्थापित कर निर्गत किए जाए।
इस सम्बन्ध में जनपद मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा, रामपुर एवं बिजनौर के सभी सम्मानित किसान उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में अस्थायी संयोजनों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से मीटर स्थापित कर, झटपट योजना में एल०एम०वी०-9 श्रेणी के अन्तर्गत कोल्हू/केन क्रेशर के अस्थायी संयोजन लेने की सुविधा प्रदान की जा रही है।
उपभोक्ता झटपट पोर्टल पर कोल्हू/केन क्रेशर के आनलाईन अस्थायी संयोजन के लिए आवेदन कर, निर्धारित समय सीमा में संयोजन प्राप्त कर, लाभान्वित हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता सम्बन्धी खण्ड/उपखण्ड कार्यालय मे प्रार्थना पत्र देकर भी कोल्हू/केन क्रेशर के अस्थायी संयोजन प्राप्त कर सकते हैं। कोल्हू/केन क्रेशर के उपभोक्ताओं की रीडिंग प्रत्येक माह एम०आर०आई० से की जायेगी। समस्त कोल्हू/केन क्रेशर संयोजनों के बिल, प्रति माह ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम पर लेजराईज कर, एम०आर०आई० से प्राप्त रीडिंग एवं डिमांड के आधार पर ही बनाये जायेंगे।
उपभोक्ताओं से अपील है कि अस्थायी कनेक्शन लेकर ही कोल्हू/केन क्रेशर चलाएं ताकि एफ.आई.आर जैसी अप्रिय कार्यवाही एवं भारी जुर्माने से बचा जा सके। कोल्हू/केन क्रेशर के संयोजनों की आकस्मिक जांच, विभाग द्वारा कराई जा रही है। आकस्मिक चेकिंग में बिना विद्युत कनेक्शन के कोल्हू/केन क्रेशर चलता पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जाऐगी।
No comments:
Post a Comment