सभी कार्यालयों में अनिवार्य रूप से लागू की जायेगी ई आफिस प्रणाली -नूपुर गोयल 

मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार ईआफिस लागू न करने पर होगी कड़ी कार्यवाही 

 मेरठ।मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद में समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों को अपने-अपने विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू किये जाने के सम्बन्ध में बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आहूत किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों को ई-ऑफिस स्थापित किये जाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे जनपद के समस्त विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू की जा सके।

 उक्त प्रशिक्षण कार्यकम में जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी मेरठ द्वारा बैठक में कड़े शब्दों में कहा गया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में ई-आफिस लागू करायें, ऐसा न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही भी की जा सकती है। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी, द्वारा की गयी तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन मनोज यादव, ई.डी.एम. द्वारा किया गया। तकनीकि सहायक के रूप में ई.एम.डी.,-विशाल गुप्ता एवं मास्टर ट्रेनर वरूण देव द्वारा सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts