पहली बार छात्र साहित्यिक सांस्कृतिक क्लब द्वारा करेगा कार्यक्रम का आयोजन
अटल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन ,अभी तक ढाई हजार छात्रों ने ऑन किया पंजीकरण
मेरठ। अभी तक आपने सुना होगा कि विवि में होने किसी भी कार्यक्रम को विभागों द्वारा आयोजन किया जाता है। पहली बार संविधान दिवस के अवसर पर एक साल पहले गठित हुई छात्र साहित्यिक सांस्कृतिक क्लब द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अटल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज होंगे । इस दौरान भाषण,रंगाेली , पेटिंग प्रतियोगिताव शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
सोमवार को मीडिया को जानकारी देते हुए नीरू जैन गुप्ता ने बताया कि कुलाधिपति के आदेश के बाद प्रदेश भर के विवि में संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उसी क्रम में विवि में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस बार की मुख्य खास बात यह है कि विभाग द्वारा आयोजन न कर एक साल पहले गठित छात्र साहित्यकि सांस्कृतिक क्लब के छात्रों यह आयोजन किया जा रहा है। अभी तक गुगल फार्म के माध्यम से करीब ढाई हजार छात्रों ने अपने पंजीकरण कराए है। उन्होंने बताया कार्यक्रम के तहत अटल सभाागर में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज रजत जैन व लीगल सैल के प्रभारी होेंगे। सुबह नौ बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पेटिंग प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियाेगिता का आयोजन किया जाएगा। विजेता छात्रो को राज्य स्तर पर लखनऊ में आयोजित में भेजा जाएगा। इस मौके पर लॉ विभाग के समन्वयक विवेक त्यागी ने बताया इस साल संविधान को 26 नवम्बर तक 75 साल पूरे होने जा रहे है। कार्यक्रम में छात्राें के अभिभावक को भी आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर प्रो. के .के शर्मा,डा.वैशली, रमिता चौधरी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment