के. एल.  स्कूल की छात्रा एवं  शिक्षिकाओं ने लिया‘‘जापान ऑन कैनवस 2024‘‘ की पेंटिंग प्रदर्शनी में भाग

मेरठ। सोमवार को   जापान फाउंडेशन द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रदर्शनी ‘जापान ऑन कैनवस‘ के उद्घाटन समारोह में विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा एवं 4 शिक्षिकाओं को सम्मिलित होने का गौरव प्राप्त हुआ ।इस वार्षिक प्रदर्श नी में देशभर से लगभग 219 विद्यालयों के 5237 छात्रों ने अपनी प्रविष्टि भेजी थी, जिसमें जापानी संस्कृति के विविध पहलुओं को खूबसूरती से दर्शाया गया था,इनमें विद्यालय की कक्षा 8 की हाेनहार छात्रा वर्तिका पटेल एवं शिक्षिकाओं की भेजी प्रविष्टियों का चयन शीर्ष 33 कलाकृतियों में हुआ।छात्रा एवं शिक्षिकाओं की इस गौरवमयी उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts