इंजरी के बाद भी शूटिंग करती रहीं नोरा फतेही
मुंबई। नोरा फतेही तेलुगु फिल्मों के स्टार वरुण तेज के साथ फिल्म ‘मटका’ में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें इंजरी हो गई थी। इसके बावजूद उन्होंने शूटिंग की, क्योंकि तेलुगु फिल्मों में एक्टिंग करने का मौका उन्हें सात साल के बाद मिला है। यह फिल्म तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में एक साथ रिलीज हो रही है।
उन्होंने कि वह सोफिया का किरदार निभा रही हैं, जो एक कैबरे डांसर है। जब वो वासु की जिंदगी में एंट्री करती है तो बहुत सारी चीजें बदल जाती हैं। इस फिल्म में वासु की भूमिका वरुण तेज निभा रहे हैं। इस फिल्म में मेरा लुक बहुत ही अलग है।
इस फिल्म में मेरे लिए सबसे ज्यादा मुश्किल तेलुगु में बात करना था। फिल्म के डायरेक्टर ने मेरे किरदार और भाषा पर बहुत मेहनत की। पहले दिन का शूट वरुण के साथ था। डायलॉग इतने लंबे थे कि मैं रात भर सो नहीं सकी। रात भर यह सोचकर परेशान थी कि इतने लंबे डायलॉग्स कैसे बोल पाऊंगी। मुझे लग रहा था कि पागल हो जाऊंगी। जब सेट पर पहुंची तो वरुण ने मुझे बहुत ही सहज फील कराया।
मैंने कोई तैयारी नहीं की थी। मुझे लगा था कि मुंबई पहुंचते ही स्टार बन जाऊंगी। मैंने कपड़े पैक किए और मुंबई आ गई। यहां आने के बाद पता चला कि बहुत कुछ सीखनी है। मुझे हिंदी भाषा नहीं आती थी। हिंदी मेरे लिए विदेशी भाषा थी। सबसे पहले हिंदी सीखी और खुद को परफॉर्मर के तौर पर तैयार किया।
No comments:
Post a Comment