मुंबई । स्टार जान्हवी कपूर इन दिनों यात्रा पर हैं। लेकिन उन्हें घबराहट भी हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें अपने 'बॉयज' की फिक्र रहती है! ये बॉयज उनके दिल के करीब हैं।
जान्हवी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी एक फोटो शेयर की। इसमें उनके बॉयज भी दिख रहे हैं। और ये हैं उनके दो पालतू डॉग्स। एक है अमेरिकन अकिता और दूसरा है हस्की। जान्हवी ने इस पिक के साथ लिखा, “ट्रैवेल एंग्जायटी, क्योंकि मैं अपने बॉयज को मिस कर रही हूं।”
दूसरे स्टार्स की तरह ही जान्हवी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन जिंदगी से जुड़े अहम पलों को साझा करती हैं इनके कैप्शन भी जानदार होते हैं।
हाल ही में उनकी एक पिक को इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया गया। इसमें वो जालीदार साड़ी में दिखी थीं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "कुछ कसाटा खाने का मन हुआ, लेकिन मैंने इसे पहन लिया।" इससे पहले जान्हवी ने अपने कथित प्रेमी शिखर पहाड़िया के साथ कुछ फोटो शेयर की थी।
बता दें कि जाह्नवी ने शशांक खेतान की फिल्म “धड़क” से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। यह फिल्म मराठी फिल्म “सैराट” की हिंदी रीमेक थी। इसके बाद वह जोया अख्तर की एंथोलॉजी “घोस्ट स्टोरीज” में नजर आईं।
No comments:
Post a Comment