मेरठ कारागार में शोभित विश्वविद्यालय के लॉ छात्रों का शैक्षिक दौरा 

मेरठ। शोभित सम विश्वविद्यालय, मेरठ के स्कूल ऑफ लॉ एंड कॉन्स्टिट्यूशनल स्टडीज के  छात्रों ने निदेशक  प्रमोद कुमार गोयल और सहायक आचार्य डॉ. पल्लवी जैन के मार्गदर्शन में मेरठ कारागार का शैक्षिक भ्रमण किया। 

 दौरे का उद्देश्य छात्रों को जेल प्रशासन, कैदियों के अधिकारों और पुनर्वास कार्यक्रमों की प्रक्रिया को समझाना था।  अपर जिला न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव  उदयवीर सिंह और कारागार अधीक्षक  अविनाश कुमार ने छात्रों को जेल की दैनिक गतिविधियों, प्रशासनिक पहलुओं और कैदियों के पुनर्वास प्रयासों पर जानकारी दी। छात्रों ने जेल के विभिन्न हिस्सों जैसे विधिक सहायता प्रकोष्ठ, रसोईघर, चिकित्सालय, पुस्तकालय और प्रशिक्षण केंद्र का अवलोकन किया।  इस दौरे के दौरान छात्रों ने कैदियों से संवाद कर उनके अनुभव और सामाजिक पुनर्वास की चुनौतियों को समझा। यह संवाद उनके भीतर न्याय, मानवाधिकार और सामाजिक दायित्वों के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने में सहायक रहा।  यह शैक्षिक भ्रमण छात्रों की कानूनी समझ को सुदृढ़ करने के साथ-साथ उन्हें एक न्यायपूर्ण समाज के निर्माण के प्रति प्रेरित करने का प्रभावी माध्यम बना।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts