यदि मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो कवि करेंगे आंदोलन

मेरठ। प्रदेश भर के कवियों से धोखेबाजी करने वाले अनुराग ठाकरे के विरुद्ध 2 नवंबर को कवि सौरभ जैन सुमन द्वारा थाना सदर बाजार में लिखित शिकायत दर्ज की गई थी। उसके बावजूद आज तक कोई कार्यवाही तो दूर अपितु केस तक दर्ज नहीं किया गया।

 हिंदी साहित्य अकादमी की बैठक में कवियों ने निर्णय लिया कि यदि 21 नवंबर तक थाना सदर बाजार ने उनकी शिकायत पर केस दर्ज नहीं किया तो कवि आंदोलन करेंगे। संगठन के महामंत्री उमंग गोयल ने कहा कि पुलिस को इस संदर्भ में अनेक बार संपर्क किया गया किंतु न तो थानाध्यक्ष कोई उत्तर दे रहे हैं न कोई कार्यवाही ही की जा रही है। ऐसे में कवि समाज के साथ धोखाधड़ी करने वाले अनुराग ठाकरे जैसे लोग ओर अधिक पनप रहे हैं और नवोदितों को ठग रहे हैं।उदिता शर्मा ने कहा कि अनुराग ठाकरे ने  राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री का नाम लेकर कवियों से लाखों रुपए ऐंठे हैं। ऐसे में मुकदमा देशद्रोह का होना चाहिए।इस अवसर पर अमन जैन, दिव्यांश टंडन, उदिता शर्मा, उमंग गोयल के साथ कवि सौरभ जैन सुमन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts